.jpg)
21 जून, 2022 को आयोजित होने वाले 8वें "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" को "आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत कराये जाने बाबत्
पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21 जून, 2022 को 8वां "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" समस्त विद्यालयों में मनाया जाएगा, जिसमें विद्यालय के समस्त कार्मिक व विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित होकर योगाभ्यास करेंगे। उक्त दिवस हेतु मई-जून, 2022 की अवधि के दौरान "फिट इण्डिया आंदोलन के तहत निम्न सलाह दी गई है, जिसकी पालना सुनिश्चित करायी जावें :
1. फिट इण्डिया मोबाईल ऐप के माध्यम से सामान्य योग प्रोटोकॉल, योग के विभिन्न आसन सीखें।
2. समस्त विद्यार्थी एवं कार्मिक प्रति दिन प्राणायाम / ध्यान / माईड फुलनेश गतिविधियां करें। 4. 3. देशभक्ति गीतों पर लयबद्ध योग करें एवं इसे स्टोरी के रूप में फिट इण्डिया मोबाईल ऐप पर सांझा करें। योग एवं व्यायाम को दैनिक जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी सरल योग, स्ट्रेचिंग एवं हाथ के व्यायाम को प्रार्थना सभा के दौरान करवाये जायें।
5. दिमागी खेलों यथा शतरंज, सुडोकू, पहेली सुलझाना जैसे खेलों की ओर ध्यान दें।
किस प्रकार के शिक्षक नजदीकी राजकीय विद्यालय में उपस्थित हो सकते हैं 👇
✅ वे शिक्षक जो ग्रीष्मावकाश में अपने मूल निवास स्थान पर प्रस्थान कर चुके हैं
✅ वे शिक्षक जो अपने पदस्थापन स्थान पर नहीं हैं
✅ वे शिक्षक जो अपरिहार्य कारणों से अपने मूल पदस्थापन स्थान पर उपस्थित नहीं हो सकते
घर से योग दिवस मनाने के लिए निम्न प्रकार से मिलेगी सुविधा
इस छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इस फॉर्म को डाउनलोड करें तथा इसे भली प्रकार से भर लेना है . ऊपर वाला भाग संबंधित विद्यालय में जमा करवाया जाना है तथा नीचे वाला भाग संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित करवाकर अपने मूल पदस्थापन स्थान पर प्रस्तुत किया जाना है .
Click to Download the Form
इस जानकारी को शिक्षक हित में आगे से आगे शेयर जरूर करें !
Click to Download the Form
इस जानकारी को शिक्षक हित में आगे से आगे शेयर जरूर करें !
0 Comments