समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों हेतु DIKSHA App के माध्यम से NISHTHA के Online प्रशिक्षण हेतु Direct Link

प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है. विभिन्न डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सीखने की निरंतरता को बनाये रखने के क्रम में माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की क्षमता संवर्धन हेतु ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण संचालित किए जा रहे हैं. समस्त प्रशिक्षण मोड्यूल सीखने के प्रतिफल और विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षाशास्त्र पर आधारित हैं. प्रशिक्षण शिक्षकों एवं संस्था-प्रधान को आनंदमयी शिक्षण कला के साथ चिंतनशील और आकर्षक गतिविधियों के अनुसार शिक्षण करवाने हेतु प्रेरित करेगा. इस हेतु आपको निम्नांकित कार्य करने होंगे.
- दीक्षा एप डाउनलोड करना : आप गूगल प्ले स्टोर से दीक्षा एप डाउनलोड करें. आप यहाँ क्लिक करके भी दीक्षा एप डाउनलोड कर सकते हैं.
- दीक्षा एप डाउनलोड करने के बाद आपको केवल "Log in with State System" लिंक के माध्यम से ही शालादर्पण स्टाफ आईडी तथा पासवर्ड द्वारा लॉग इन करना है. अन्यथा आपके द्वारा पूर्ण किए गए पाठ्यक्रमों को ट्रेक नहीं किया जा सकेगा.
- लॉग इन करने के लिए दीक्षा एप खोलें > Log in with State System पर क्लिक करें > अपना राज्य चुनें तथा सबमिट पर क्लिक करें > अपने स्टाफ यूजरनेम और पासवर्ड तथा केप्चा कोड भरकर लॉग इन करें. > उपयोग के नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- यदि किसी शिक्षक द्वारा पहले से ही दीक्षा पर ई-मेल / मोबाइल के माध्यम से लॉग इन किया हुआ है तो एप पर लॉगआउट करके Log in with State System के माध्यम से लॉग इन करने के बाद मर्ज ऑप्शन की सहायता से OTP से वेरीफाई करते हुए मर्ज करें.
- प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रति माह 1 से 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से नामांकन करें तथा निर्धारित अवधि में समस्त 13 पाठ्यक्रम पूर्ण करें.
प्रशिक्षण की समय सारणी तथा मोड्यूल्स के डायरेक्ट लिंक निम्नानुसार हैं :
क्र.सं. |
मोड्यूल का नाम |
हिंदी माध्यम |
English Medium |
अक्तूबर 2021 माह में पूरे किये
जाने वाले मोड्यूल |
|||
1. |
बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय |
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Click Here to Start |
2. |
दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना |
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Click Here to Start |
नवंबर 2021 माह में पूरे किये जाने वाले मोड्यूल |
|||
3. |
बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते है? |
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
|
4. |
बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामुदायिक सहभागिता |
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
|
दिसंबर 2021
माह में पूरे किये
जाने वाले मोड्यूल |
|||
5. |
विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ |
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
|
6. |
बुनियादी भाषा और साक्षरता |
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
|
|
|||
जनवरी 2022 माह में पूरे किये जाने वाले
मोड्यूल |
|||
7. |
|
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Click Here to Start |
8. |
|
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Click Here to Start |
फरवरी 2022 माह में पूरे किये जाने वाले मोड्यूल |
|||
9. |
|
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Click Here to Start |
10. |
|
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Click Here to Start |
मार्च 2022 माह में पूरे किये जाने वाले
मोड्यूल |
|||
11. |
|
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Click Here to Start |
12. |
|
शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Click Here to Start |
|
Useful Links :
------------------------------------------
CCE / SIQE Time Table
------------------------------------------
CCE / SIQE Student Profile Portfolio
------------------------------------------
CCE / SIQE Baseline Test Papers
------------------------------------------
CCE / SIQE Worksheet / Practice Papers
------------------------------------------
CCE / SIQE Formative Assessment Papers
------------------------------------------
CCE / SIQE Summative Assessment Papers
------------------------------------------
CCE / SIQE Result Sheets
------------------------------------------
Teachers Portal
------------------------------------------
Shaladarshan / Shaladarpan Portal
------------------------------------------
Mid Day Meal Portal
------------------------------------------
Social Plugin